बदायूं:जनपद के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के दियोरी गांव में नीम का एक हरा पेड़ काट दिया गया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को अपने कब्जे में ले लिया.
बदायूं: नीम का पेड़ काटने पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार - बदायूं में नीम के हरे पेड़
यूपी के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में नीम का एक हरा पेड़ काटने पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया.
बदायूं में नीम के हरे पेड़ को काटने पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
पेड़ काटने वाले जाकिर, नासिर, सहीद, इब्ने हसन और सलीम के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं मामले के मुख्य आरोपी फहीम और जीशान बच गए. पुलिस ने इब्ने हसन को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें:बदायूं: राशन की दुकान पर कम मिला स्टॉक, एसडीएम ने की कार्रवाई