उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लॉक परिसर में आत्मदाह करने पहुंचे पति-पत्नि, 21 महीने से मानदेय को लेकर काट रही चक्कर - Caretaker in Budaun

बदायूं में पति-पत्नी ब्लॉक परिसर में आत्मदाह करने पहुंच गए. इस दौरान परिसर में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि महिला शौचालय में केयरटेकर के पद पर तैनात है और व 21 महीने से मानदेय की गुहार लगा रही है.

etv bharat
पेट्रोल लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुंचे पति-पत्नी

By

Published : Feb 4, 2023, 10:31 AM IST

पेट्रोल लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुंचे पति-पत्नी

बदायूंःजिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां म्याऊं ब्लॉक कार्यालय परिसर में एक महिला व उसके पति ने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर खुद को आग लगाने की चेतावनी देने लगे. इस दौरान ब्लॉक परिसर में हंगामा मच गया. अधिकारियों ने पीड़ित महिला की बात सुनकर संबंधित सचिव को मानदेय भुगतान के लिए आदेशित किया. महिला ब्लॉक क्षेत्र की शौचालय में केयर टेकर है. वह 21 महीने से मानदेय ने मिलने को लेकर अधिकारियों से गुहार लगा रही है.

म्याऊं ब्लॉक क्षेत्र के चितौरा धनौरा गांव निवासी पूजा देवी पत्नी प्रेमचंद शौचालय पर केयर टेकर के पद पर तैनात हैं. पूजा का कहना है कि उन्हें पिछले 21 महीने से मानदेय नही मिला है. केयर टेकर पूजा देवी ने बताया कि मानदेय को लेकर कई बार सचिव एवं प्रधान से मांग की. इसके बाद मानदेय न मिलने पर लिखित खंड विकास अधिकारी व जिले पर संबंधित अधिकारियों से मानदेय की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

वहीं, केयर टेकर पूजा देवी व पति प्रेमचंद ने बताया मानदेय न मिलने से परेशान होकर शुक्रवार को ब्लॉक पहुंचकर यह कदम उठाया है. अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आत्महत्या कर लेंगे. इधर इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरी जानकारी में मामला नहीं था. आज मेरी जानकारी में है आया है. इसमें किस की कमी रही है, उसकी जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Jhansi News: डीएम ऑफिस के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्यों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details