उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं : 5 युवकों को लग्जरी कार ने रौंदा, 3 की मौत

दुर्घटनाग्रस्त कार.
दुर्घटनाग्रस्त कार.

By

Published : Oct 25, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Oct 25, 2020, 11:17 AM IST

09:08 October 25

यूपी के बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में 5 युवकों को एक लग्जरी कार ने रौंद दिया. जिनमें से 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए.

बदायूं : जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. सुबह-सुबह दौड़ लगा रहे 5 युवकों को एक लग्जरी कार ने रौंद दिया. जिनमें से 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सेना में भर्ती होने की कर रहे थे तैयारी

दरअसल,  ये घटना बदायूं जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र की है. जहां लग्जरी कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे 5 युवकों को रौंद दिया. जिसमें से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार सभी युवक सेना में भर्ती होने के लिए सुबह-सुबह दौड़ लगा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने 5 युवकों को रौंद दिया. सभी युवक वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुनार गांव के रहने वाले हैं. इस दर्दनाक हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में जहां कोहराम मच गया है, वहीं पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

पुलिस की लापरवाही पर लोगों ने किया लड़क जाम

इस दर्दनाक घटना की सूचना लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को दी. लेकिन लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस घटना स्थल पर करीब एक घंटा देरी से पहुंची. जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. नाराज ग्रामीणों ने बदायूं-मुरादाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दूसरी तरफ इस घटना से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

इस पूरे मामले पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि वजीरगंज थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक करने वाले कुछ लोगों को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी थी. इस घटना में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है व गाड़ी को सीज कर दिया गया है. कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details