बदायूं : मंगलवार की देर रात बदायूं-कासगंज की सीमा पर एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. राहगीरों ने पुलिस को शव पड़े होने की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि मृतक के सीने पर गहरा घाव मिला है. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की शिनाख्त कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के ग्राम बल्ली नगला निवासी संदीप यादव के रूप में हुई है.
जानकारी देते मृतक के ससुर प्रधान पद का था उम्मीदवारदरअसल मृतक संदीप यादव अपने गांव से इस बार प्रधान पद का उम्मीदवार भी था. उसने गंजडुंडवारा ब्लॉक से अपना पर्चा दाखिल किया था. जानकारी के मुताबिक संदीप की रिश्तेदारी बदायूं जिले के आलापुर थाना क्षेत्र में भी है. मंगलवार को संदीप पर्चा भरने के बाद अपने रिश्तेदार को आलापुर बाइक द्वारा छोड़ने आया था. उसे छोड़कर वह देर रात वापस अपने गांव जा रहा था. देर रात उस तरफ से गुजरने वाले राहगीरों ने जब उसे सड़क किनारे पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी. उसहैत और अलापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि मृतक के सीने पर गहरा घाव मिला है.
अपने भाई को छोड़ने आए थे आलापुर
मृतक के ससुर बालिस्टर का कहना है कि कासगंज से पर्चा भरने के बाद संदीप अपने भाई को छोड़ने आलापुर आए थे. वहां से वापस अपने गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में यह घटना घटित हुई है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें -ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, 10 लोग घायल