बदायूं: जिले में अब किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. दरअसल कृषि विभाग सभी बैंकों में 12 से 25 फरवरी तक कैंप लगाने जा रहा है. जो भी किसान केसीसी बनवाना चाहते है, वह बैंक में जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं.
बदायूं: 12 से 25 फरवरी तक किसी भी बैंक में जाकर बनवाएं केसीसी - कैंप में जाकर बनवाएं केसीसी कार्ड.
यूपी के बदायूं में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए 12 से 25 फरवरी तक बैंक में कैम्प लगाए जा रहे हैं. जिले की किसी भी बैंक में जाकर किसान अपना कार्ड बनवा सकते हैं.
![बदायूं: 12 से 25 फरवरी तक किसी भी बैंक में जाकर बनवाएं केसीसी etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6037670-thumbnail-3x2-im---copy.jpg)
कैंप में जाकर बनवाएं केसीसी कार्ड.
कैंप में जाकर बनवाएं केसीसी.
कृषि अधिकारी रामवीर कटारा का कहना है कि किसानों को कार्ड बनवाने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. जिसे देखते हुए सभी बैंकों में कैंप लगाए जा रहे हैं. जिसमें किसान जाकर आसानी से अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है. कैंप हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लगेगा.
यह भी पढ़ें: ध्यान दीजिए सरकार...शौचालय में रह रहा परिवार