उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने किया 220 केवीए क्षमता के बिजलीघर का शिलान्यास - यूपी के गांव-गांव में बिजली

जिले के दातागंज विधानसभा क्षेत्र के सैजनी गांव में सांसद-विधायक के प्रयास से 220 केवीए क्षमता का विद्युत उप केंद्र बनेगा. जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने विद्युत उपकेंद्र का भूमि पूजन और शिलान्यास किया.

etv bharat
220 केवीए के बिजली उपकेन्द्र का मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने किया शिलान्यास.

By

Published : Oct 17, 2020, 10:46 AM IST

बदायूं:जनपद के दातागंज के सैजनी गांव में सांसद-विधायक के प्रयास से 220 केवीए क्षमता का विद्युत उपकेंद्र बनने जा रहा है. जिले के प्रभारी और यूपी सरकार में डेयरी विकास, पशुपालन, मत्स्य पालन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने उपकेंद्र का भूमि पूजन और शिलान्यास किया.

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर घर, हर गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया है. भाजपा सरकार ने आज उन लोगों के घर रोशन कर दिये हैं जिनके सपनों में ही रोशनी नहीं थी. सरकार बिजली व्यवस्था को सुधार रही है. दातागंज विधायक ने कहा कि गंगा की कटरी में कभी बिजली देखने को नहीं मिलती थी. अब योगी और मोदी की सरकार में गंगा की कटरी में रोशनी होने लगी है.

गंगा की कटरी अब बिजली की सप्लाई से गुलाजार होने वाली है. बिजली घर बनने से बिजली सप्लाई व्यवस्था में सुधार आ जाएगा. इस दौरान आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि दातागंज विधानसभा कटरी के नाम से बदनाम है. मगर भाजपा की सरकार में विकास कार्य से आज कटरी बदलने लगी है.

वहीं प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि आज के दौर में रोटी, कपड़ा और मकान के साथ बिजली भी आम से लेकर खास तबके के लोगों की बड़ी जरूरत हो गई है. इस बिजलीघर के निर्माण से दातागंज में 24 घंटे सप्लाई आएगी. उन्होंने कहा कि मानव जीवन में पांच चीजें बहुत जरूरी हैं. वर्तमान युग वो दिन भी याद आता है कि क्षेत्र में एक भी बिजली खम्बा नहीं हुआ करता था. लेकिन अब सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और इन सब चीजों के निकलता रोजगार, इस समय विकास के लिए आवश्यक है. कोई रोजगार बिना शिक्षा, बिजली, सड़क के नहीं हो सकता है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य और डीएम कुमार प्रशांत समेत एसएसपी संकल्प शर्मा मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details