बदायूं:किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए जिले में केंद्र और यूपी सरकार किसानों के लिए नई-नई योजना ला रही है. जिससे किसान की आय को दोगुनी करने का अपना वादा पूरा कर सके. इसी के तहत अब खेती का विविधीकरण करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. धान की खेती में काफी मेहनत लगती है, साथ ही पानी और पैसा खेती करने में ज्यादा लगता है. इसलिए अब किसान को धान की जगह दाल और अन्य फसलों के लिए सरकार प्रेरित कर रही है.
बदायूं: विविधीकरण खेती परियोजना से होगी किसानों की आय दोगुनी - farmer's income will double
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में किसानों को अब विविधीकरण खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी की जा सके. इसको लेकर केंद्र और यूपी सरकार किसानों के लिए नई-नई योजना ला रही है.
कम मेहनत में होगी ज्यादा पैदावार
किसानों को मेहनत भी कम करनी पड़े और पैदावार भी ज्यादा हो, जिससे किसानों की आय दोगुनी की जा सके. पूरे जिले में डास्प के लोग किसानों को प्रेरित कर रहे हैं. लोग ऐसी फसलों का उत्पादन करें, जिसमें उनकी लागत कम हो और पैदावार ज्यादा हो.
सरकार की मंशा है कि किसान की आय दोगुनी हो उसी क्रम में विविधीकरण परियोजना चलाई जा रही है. जैसे कि धान की खेती में किसान मेहनत के साथ पैसा भी लगाता है, लेकिन पैदावार कम होती है. किसानों को प्रेरित किया जा रहा है कि दाल और अन्य फसल का उत्पादन करें, जिससे कम मेहनत और ज्यादा पैदावार हो.
एके मिश्रा, डास्प अधिकारी