बदायूं:जिले में बिजली विभाग ने बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए विभाग ने एक टीम गठित कर दी है. यही नहीं लिस्ट भी तैयार की गई है, जिसमें 50 हजार से ज्यादा बिजली बिल के बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.
- बदायूं में बिजली विभाग ने बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
- विभाग ने 50 हजार से ज्यादा बिल बकाएदारों की लिस्ट तैयार की है.
- ये बकाएदार अगर बिल नहीं जमा करते है तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा.
- ये कार्रवाई सरकारी दफ्तर से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक हो रही है.
- बिजली विभाग लोगों से अपील भी कर रहा है कि जिनका बिल बकाया है वो जल्द से जल्द जमा कर दे.