उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में बिजली के बकायादारों पर विभाग का शिकंजा, काट रहा कनेक्शन - budaun news

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बिजली विभाग बकायादारों पर शिकंजा कस रहा है. उसके लिए एक टीम भी गठित कर दी गई है, जो बकायादारों की लिस्ट तैयार कर रही है. वहीं 50 हजार से ज्यादा बिजली बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.

बदायूं बिजली विभाग.

By

Published : Sep 10, 2019, 9:21 PM IST

बदायूं:जिले में बिजली विभाग ने बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए विभाग ने एक टीम गठित कर दी है. यही नहीं लिस्ट भी तैयार की गई है, जिसमें 50 हजार से ज्यादा बिजली बिल के बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.

जानकारी देते बिजली विभाग के एसई राजीव कुमार.
  • बदायूं में बिजली विभाग ने बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
  • विभाग ने 50 हजार से ज्यादा बिल बकाएदारों की लिस्ट तैयार की है.
  • ये बकाएदार अगर बिल नहीं जमा करते है तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा.
  • ये कार्रवाई सरकारी दफ्तर से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक हो रही है.
  • बिजली विभाग लोगों से अपील भी कर रहा है कि जिनका बिल बकाया है वो जल्द से जल्द जमा कर दे.

पढ़ें-बदायूं: चोरों ने सेंध लगाकर उड़ाया लाखों का सामान, जांच में जुटी पुलिस

9 किलोवाट और जिनका बिजली का बिल 50 हजार से ऊपर है, उन्हें बिल जमा करना होगा. अगर बिल जमा नहीं करेंगे तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा. बदायूं में ये अभियान चलाया जा रहा है और हमारी टीम लगातार काम कर रही है.
-राजीव कुमार, एसई, बिजली विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details