बदायूं: जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृहस्पतिवार को अचानक जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंच गए. इससे जेल में हड़कंप मच गया. इस दौरान जेल में मौजूद सुविधाओं को बेहतर करने और साफ-सफाई की व्यवस्था चाक चौबंंद रखने के निर्देश दिए.
कोरोना वायरस से बचाव के नियमों की पालन के दिए निर्देश
डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कोरोना वायरस के चलते कारागार में साफ-सफाई का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि कारागार में साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए. खराब पड़े आरओ प्लांट को जल्द ठीक कराने और बंदियों को साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी में क्लोरीन की गोली डालकर पानी को पेयजल के रूप में दिया जाए.