बदायूं: जिला प्रशासन ने रोडवेज परिसर के बाहर अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है. रोडवेज परिसर के ठीक बाहर बनी पुलिस चौकी को भी अब जिला प्रशासन द्वारा ढहाया जाएगा. रोडवेज परिसर के बाहर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण करके अपनी दुकानों का निर्माण चौकी की आड़ में कर लिया है, जिसकी शिकायत एआरएम ने जिलाधिकारी से की थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है.
बदायूं: रोडवेज के बाहर बनी पुलिस चौकी को हटाएगा प्रशासन - उत्तर प्रदेश समाचार
बदायूं में रोडवेज परिसर के बाहर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण करके अपनी दुकानों का निर्माण चौकी की आड़ में कर लिया है. जिला प्रशासन ने रोडवेज परिसर के बाहर की पुलिस चौकी और अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है.
जिला मुख्यालय पर बने रोडवेज परिसर के ठीक बाहर रोडवेज पुलिस चौकी काफी समय पहले बनाई गई थी, जिसकी आड़ में कुछ दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण करके दुकानें बना ली. अब जिला प्रशासन ने जाम की समस्या को देखते हुए रोडवेज परिसर के बाहर बनी पुलिस चौकी को वहां से हटाने का निर्णय लिया है. यह पुलिस चौकी अब रोडवेज परिसर में अंदर की तरफ स्थापित की जाएगी. वहीं चौकी के बराबर बनी दुकानें भी अब हटाई जाएंगी, जिससे रोडवेज बसों का आवागमन बाधित ना हो और रोडवेज परिसर के बाहर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. रोडवेज परिसर के बाहर बनी अवैध दुकानों की शिकायत एआरएम ने जिलाधिकारी से की थी, जिसके बाद डीएम ने एसएसपी के साथ मौके पर जाकर मुआयना किया और दुकानों को हटाने का निर्णय लिया.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि रोडवेज के बाहर मेन रोड से लगी हुई काफी पुरानी पुलिस चौकी बनी हुई है. अब पुलिस चौकी को रोडवेज परिसर में शिफ्ट किया जाएगा. एआरएम रोडवेज से बात करके वहां पुलिस चौकी को एक जगह उपलब्ध करवा दी जाएगी. चौकी के वहां हटने से यातायात बाधित होने की समस्या खत्म हो जाएगी. चौकी के पास कुछ लोगों ने दुकानें बना ली हैं. उन्हें बताया गया कि वह अपनी दुकानें वहां से हटा ले अन्यथा उन दुकानों को प्रशासन द्वारा हटवा दिया जाएगा.