उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पुलिस ने किया युवक की हत्या का खुलासा, आरोपी ने बताया सच - badaun crime

जिले में 16 जून को एक युवक की सदिंग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या का पुलिस ने खुलास करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने बताया कि मृतक युवक की पत्नी से उसके अवैध संबंध थे, जिसके कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

प्रेमिका के पति को गोली मार के शव रेलवे ट्रैक पर फेंका.

By

Published : Jun 20, 2019, 9:14 PM IST

बदायूं: जिले में 16 जून को एक युवक का सदिंग्ध परिस्थितियों में गोली लगा शव रेलवे ट्रैक पर मिला था. इसका खुलासा करते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि मृतक युवक की पत्नी से उसके अवैध संबंध थे. युवक अपनी पत्नी को रोजाना मारता-पीटता था और बरेली ले जाना चाहता था. इसके चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

बदायूं के एसएसपी ने मामले की जानकारी दी.

क्या है मामला

  • 16 जून को थाना सिविल लाइन इलाके के दाता गंज रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक का गोली लगा शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला.
  • उसकी शिनाख्त बाबा कॉलोनी निवासी राजकुमार के रूप में हुई थी.
  • पुलिस ने जांच-पड़ताल का दायरा बढ़ाया तो उसका शक मोहल्ले के अर्जुन चौहान नामक युवक पर गया.
  • पुलिस ने अर्जुन से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
  • उसने पुलिस को बताया कि राजकुमार की पत्नी से उसके अवैध संबंध हैं.
  • राजकुमार पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था.
  • राजकुमार पत्नी को लेकर बरेली में रहना चाहता था, लेकिन राजकुमार की पत्नी बरेली नहीं जाना चाहती थी.
  • अर्जुन राजकुमार को बाजार से मछली लेने की बात कह कर घर से बाइक पर बैठाकर ले गया.
  • इसके बाद अंधेरा होते ही दातागंज रेलवे क्रॉसिंग के पास गोली मारकर हत्या कर दी.
  • शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, ताकि किसी को हत्या करने का शक न हो.


राजकुमार और अर्जुन दोनों ही शहर के मदर टेरेसा स्कूल में चपरासी थे. दोनों एक मोहल्ले में ही रहते थे. हत्या आरोपी अर्जुन ने जो बताया है उस पर पुलिस पत्नी से भी पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अर्जुन से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.

-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी, बदायूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details