बदायूं: दातागंज थाने के पास एक युवती की देर रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक से चल रहा था. वो हाल ही में युवक के साथ बरेली चली गयी थी और उन दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली थी. युवती के परिजनों ने दातागंज थाने में उसके लापता होने की एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस से सुरक्षा मांगने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए युवती देर रात थाने जा रही थी. थाने के पास उसके भाइयों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.
ये वारदात दातागंज कोतवाली के ठीक सामने हुई. युवती की हत्या का आरोप उसके दो भाइयों पर लगा है. बताया जा रहा है कि युवती ग्राम पलिया गुर्जर की रहने वाली थी. गांव के ही एक युवक से उसका काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले वो लड़के के साथ बरेली भाग गई थी. वहीं दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. युवती के परिजनों ने उसके भागने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी.
लव मैरिज से नाराज थे भाई, थाने के सामने बहन को उतारा मौत के घाट - यूपी न्यूज़
बदायूं में भाइयों ने अपनी बहन को थाने के सामने मौत के घाट उतार दिया. कुछ दिन पहले बहन घर से भाग गयी थी और उसने कोर्ट में जाकर शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें- सावन 2021: भगवान शिव को करना है प्रसन्न तो नियमित रूप से करें इन मंत्रों का जाप
युवती को डर था कि उसकी और उसके पति की हत्या की जा सकती है. इसलिए वो पति देवेंद्र के साथ थाने जा रही थी. थाने के पास पहुंचते ही युवती के परिजनों ने उसे घेर लिया. उसके भाइयों ने उस पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए. हत्या थाने के ठीक सामने हुई इसलिए पुलिस भी वहां तुरंत पहुंच गयी. घायल युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवती का कोर्ट में बयान होना था. इसीलिए वो छिपते हुए थाने जा रही थी.
एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि पूरा मामला दातागंज थाना क्षेत्र का है. यहां 20 वर्षीय युवती के गले पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. उसके पति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. युवती के भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले की तहकीकात की जा रही है. जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.