बदायूं: जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के अंतरपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक का किसी बात को लेकर भाभी से विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया की, राहुल ने अपनी भाभी हीरा कली की गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद राहुल ने फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी.
बदायूं: देवर ने भाभी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद लगाई फांसी - murder in badaun
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक सनसनीखेज मामला समाने आया है. जहां एक देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या करने के बाद, खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक महिला के पति ने दी जानकारी
मृतक महिला हीरा कली के पति श्रीदेव ने बताया कि दोनों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. रात में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई जिसके बाद उसने मेरी पत्नी को गोली मार दी, इसके बाद उसने खुद आत्महत्या भी कर ली. उसने ये भी बताया कि कई बार मेरे भाई का मुझसे भी झगड़ा हो चुका था और हम दोनों भाइयों में बोल-चाल नहीं थी, इसी बात को मेरा छोटा भाई रंजिश मानता था.
बिसौली कोतवाली क्षेत्र का एक मामला सामने आया है, जहां देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी है. उसके बाद उसने खुद फांसी लगा ली. पता चला है कि मृतक राहुल की शादी एक जून को होनी थी, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाई, जिसके लिए वह अपनी भाभी को दोषी मानता था.
अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी