उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: ब्राह्मण सम्मेलन में दिया गया एकजुटता पर जोर, एक दूसरे की मदद का आह्वान - ब्राह्मण सम्मेलन

उत्तर प्रदेश के बदायूं में बिलसी कस्बे के माधवराम इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में एकजुटता पर जोर दिया गया. सम्मेलन में तमाम पार्टियों के ब्राह्मण नेता जुटे और सभी ने एक दूसरे की मदद का आह्वान किया.

ब्राह्मण सम्मेलन

By

Published : Sep 29, 2019, 8:56 PM IST

बदायूं :जनपद के बिलसी कस्बे के माधवराम इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में ब्राह्मणों की एकजुटता पर जोर दिया गया. सम्मेलन में तमाम पार्टियों के ब्राह्मण नेता जुटे. सभी अतिथियों का फूल- माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल शर्मा एवं बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा के विधायक राजेश मिश्रा द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया.

ब्राह्मण सम्मेलन.

ब्राह्मण सम्मेलन -

  • जिले के बिलसी कस्बे के माधवराम इंटर काॅलेज परिसर में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया गया था.
  • मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने कहा ब्राह्मणों ने सदैव समाज को नई दिशा देने का काम किया है.
  • एकजुटता के साथ समाज में व्यवस्था सुधारने का प्रयास भी ब्राह्मणों को करना चाहिए.
  • अनिल शर्मा ने कार्यक्रम आयोजक गोविंद पाठक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस युवा ने क्षेत्र के सभी ब्राह्मणों को एक मंच पर लाकर एकजुट करने का परिचय दिया है.
  • विधायक राजेश मिश्रा ने कहा कि विधायक के पद पर रहते हुए मैं समाज के हर वर्ग की सेवा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -सब्जी बेचने वाले के बेटे को बीजेपी ने दिया टिकट, दुकान पर आई भीड़ देख चौंका पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details