बदायूं: जिले में अपने ससुराल आए युवक का शव सड़क किनारे पेड़ से लटकता मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के बेन गांव की है.
बदायूं: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव - बदायूं में मिला 35 वर्षीय युवक का शव
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
जानकारी देते सीओ संजय रेड्डी.
मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि गुरुवार दोपहर एक बजे वह अपने 35 वर्षीय पति बबूल के साथ सिलहरी थाना सहसवान से अपने घर बिल्सी आई थी. पति का शव बेन गांव में सड़क किनारे एक पेड़ से लटकता मिला. घटना की सूचना मिलते ही सीओ संजय रेड्डी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.