बदायूंःजनपद के फैजगंज बेहटा थाना (Faizganj Behta Police Station) क्षेत्र के आसफपुर रेलवे स्टेशन ( Asafpur railway station) के पीछे शनिवार की सुबह एक नाबालिग किशोरी का शव बरामद हुआ. नाबालिग किशोरी की हत्या गला रेत कर की गई थी. शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे एसएसपी ओपी सिंह घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी समेत कई टीमें लगा दी है.
बता दें कि घटना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के आसफपुर रेलवे स्टेशन के पीछे जंगल की है. जहां शनिवार की सुबह एक नाबालिग दलित किशोरी का शव मिला. किशोरी के परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की है. मौके पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-कृष्णा नगर में युवती की गला दबाकर हत्या, बोरे में शव फेंक प्रेमी फरार
एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह (SSP Dr OP Singh) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रधान के द्वारा सूचना दी गई कि रेलवे स्टेशन के पीछे जंगल में एक किशोरी का शव पड़ा हुआ है. मामले के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों ने आरोप लगाते हुए रेप के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की है. फिलहाल पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है.