उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंकुर हत्याकांड में हुई कार्रवाई, ब्लॉक प्रमुख के पति की संपत्ति सील - बदायूं सर्वेश यादव की संपत्ति सील

बदायूं में ब्लॉक प्रमुख विजेता यादव के पति सर्वेश यादव की संपत्ति को सिविल लाइन थाना पुलिस ने सील कर दिया है. सर्वेश यादव जिले के बहुचर्चित अंकुर हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त रहा है.

पुलिस ने प्रापर्टी की सील
पुलिस ने प्रापर्टी की सील

By

Published : Feb 5, 2021, 5:23 PM IST

बदायूं :अम्बियापुर ब्लॉक प्रमुख विजेता यादव के पति सर्वेश यादव की संपत्ति को शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने सील कर दिया. पूर्व सपा नेता सर्वेश यादव जिले के बहुचर्चित अंकुर हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त रहा है. इसके चलते उस पर गैंगस्टर भी लगाया गया था. इसी मामले में कोर्ट के आदेश के बाद उनकी चल-अचल संपत्ति को सील कर दिया गया है. सर्वेश यादव की संपत्ति बदायूं के अलावा बिल्सी में भी है. प्रशासन वहां भी कार्रवाई करेगा.

पूर्व सपा नेता है सर्वेश यादव

सरकार माफिया के खिलाफ सख्त है. इसी के चलते गैंगस्टर के आरोपी पूर्व सपा नेता और वर्तमान में अंबियापुर ब्लॉक प्रमुख विजेता यादव के पति सर्वेश यादव के मकान को सिविल लाइन थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सील कर दिया. पुलिस बल के आवास विकास पहुंचने के बाद प्रशासन ने मकान को सील कर दिया. सर्वेश यादव की संपत्ति बदायूं के अलावा बिल्सी क्षेत्र में भी है. वहां भी प्रशासन कार्रवाई करेगा.

सारी संपत्ति होगी सील

सर्वेश यादव जिले के बहुचर्चित अंकुर हत्याकांड के अलावा और भी कई मामलों में भी अभियुक्त है. इसके चलते जिलाधिकारी न्यायालय में उस पर गैंगेस्टर का मुकदमा चल रहा है. उसी पर निर्णय आने के बाद प्रशासन ने संपत्ति को सील किया है. प्रशासन का कहना है कि सर्वेश यादव की अन्य संपत्ति बिल्सी में है. वह भी सील की जाएगी.

प्रशासन ने की कार्रवाई

तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने बताया कि सर्वेश के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा जिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन था. न्यायालय ने मुकदमे में निर्णय देते हुए सर्वेश यादव की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे. इसके बाद सर्वेश यादव के आवास विकास स्थित मकान को सील कर दिया गया है. इसके अलावा सर्वेश की संपत्ति उसके पैतृक गांव बिल्सी में भी है. वहां का प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details