उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले सांसद धर्मेंद्र कश्यप, भाजपा काम देख तय करेगी प्रत्याशी - Bareilly Amla Parliamentary Constituency

बदायूं में बोले भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, पार्टी काम देख तय करेगी प्रत्याशी. जिनके काम अच्छे नहीं उन्हें नहीं देगी टिकट. पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग की बैठक, लिया चुनावी तैयारियों का जायजा.

भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप
भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप

By

Published : Nov 25, 2021, 7:39 AM IST

बदायूं: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों के विधायक व सांसद लगातार जनता के बीच जनसंपर्क को पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में सांसद धर्मेंद्र कश्यप अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले उसावा नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई अहम जानकारियां भी दी. वहीं, जब उनसे 2022 को लेकर पार्टी की तैयारियों व मुद्दों पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की सियासत में विश्वास करती है, सो हम अबकी केवल व केवल विकास के मुद्दे को लेकर सियासी मैदान में उतर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार न तो किसी जाति के आधार पर कार्य करती है और न ही वर्ग और धर्म के आधार पर विभेद को महत्व देती हैं. हमने सूबे में दवे, लुटे, कुटे और पीटों के लिए काम कर उनके सामाजिक व आर्थिक उत्थान पर जोर दिया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारधारा पर चलने वाली हमारी पार्टी के मूल में राष्ट्र और राष्ट्रवासी हैं. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मंत्र में जो सबसे पीछे बैठे हैं, जो सबसे नीचे बैठे हैं, जो विकास की राह में पिछड़ गया है, जिसके पैर में चप्पल नहीं है, जिसके पेट में अन्न नहीं है, जिसके तन पर कपड़ा नहीं है. अगर उनकी कोई चिंता करता है तो वो है भारतीय जनता पार्टी है.

भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप

इसे भी पढ़ें -यूपी चुनाव : क्या ममता बनर्जी करेंगी अखिलेश यादव की मदद, जानिए जवाब

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद तमाम गांव में बिजली नहीं थी, लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सौभाग्य योजना के तहत हर घर में बिजली का कनेक्शन पहुंचा. उन महिलाओं की जिनके घर में शौचालय नहीं थे.

रात के अंधेरे का इंतजार किया करती थीं. लेकिन पीएम मोदी के प्रयासों का फल है कि आज यूपी के हर गांव, हर घर में हर व्यक्ति का स्वयं का शौचालय है. इधर, भाजपा के कार्यकर्ताओं में जनप्रतिनिधियों को लेकर नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बहुत से रास्ते हैं.

भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप

इसे भी पढ़ें -हंडिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने गाना गाकर सीएम योगी से मांगी बुनियादी सुविधाएं...

निश्चित तौर पर जिनका कार्य अच्छा नहीं होगा उन्हें पार्टी परिवर्तित करेगी. वहीं, उनके संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभाएं पड़ती हैं और जब उनसे उनके विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कार्य के मामले में सभी बेहतर हैं. सभी ने विकास कार्यों को महत्व दिया है.

इधर, उसावा नगर पंचायत को तहसील बनाने को उनके सीएम को लिखे पत्र पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि उसावां को तहसील व आदर्श नगर पंचायत के लिए दर्जा दिलाने को सीएम संग उनके पत्राचार की कड़ी जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक निर्णय सामने आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details