बदायूंः नगर पंचायत उसावां गेट पर बुधवार देर शाम गंगा यात्रा पहुंची. यहां पर ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने गंगा यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि गंगा मइया को निर्मल बनाने के लिए और कुछ लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए सीएम ने इस अभियान को शुरू किया है. उन्होंने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ इस युग के भगीरथ हैं जो गंगा को निर्मल करके ही मानेंगे.
गंगा मइया से लोगों को मिलेगा रोजगार
विधायक ने कहा कि वह समझते हैं कि भगीरथ के बाद योगी आदित्यनाथ इस युग के भगीरथ हैं, जो गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाकर छोड़ेंगे. गंगा मइया से रोजगार भी देने का काम होगा. इससे प्रदेश में अमन-चैन का माहौल होगा. गंगा यात्रा को लेकर पूरे प्रदेश में लोगों में बहुत उत्साह है. उन्होंने कहा ऐसा उत्साह किसी भी यात्रा में आज तक देखने को नहीं मिला.