उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बीजेपी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष की हत्या

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो पक्षों के बीच स्प्रे मशीन को लेकर हुए झगड़े में भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष की हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाई में जुटी है.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

By

Published : May 13, 2020, 1:07 AM IST

Updated : May 13, 2020, 3:34 PM IST

बदायूं: उसावां थाना क्षेत्र के अहमद नगर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद में दलित नेता व बीजेपी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष के. पी. सागर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच स्प्रे मशीन के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद तीन दिन पहले दोनों पक्षों द्वारा मामले को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गई थी. तभी से तना-तनी का माहौल बना हुआ था. उसी को लेकर मंगलवार को हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में भाजपा के पूर्व बूथ अध्यक्ष भी घायल हो गए.

जानकारी देते एसपी सिटी.

दरअसल, अहमद नगर गांव के दलित नेता व बीजेपी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष के. पी. सिंह सागर की पड़ोस के गांव बुधुआ नगला में रहने वाले यादव जाति के लोगों से स्प्रे मशीन के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनातनी का माहौल कई दिनों से चला आ रहा था. दोनों गांव के ग्रामीणों ने एक दूसरे खिलाफ थाने में इसको लेकर तहरीर भी दी थी.

मंगलवार को जब के. पी. सागर किसी काम से गांव से बाहर जा रहे थे तभी बुधुआ नगला के कुछ लोगों द्वारा उनको घेरकर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. इससे पहले भी इसी गांव के लोगों द्वारा एक अन्य व्यक्ति के साथ भी मारपीट की गई थी.

अहमद नगर गांव में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें लाठी-डंडे चले और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. एफआईआर लिखकर तत्काल कार्रवाई की गई. कुछ लोग जो घटना में शामिल थे, उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. झगड़े को लेकर क्या कारण थे, इसकी भी जांच की जा रही है.
-जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी. सिटी

Last Updated : May 13, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details