बदायूंः एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बागीश पाठक की राह आसान नजर आ रही है. एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बागीश पाठक का मुकाबला कर रहे सपा प्रत्याशी सिनोद शाक्य ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बागीश पाठक निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित हो जाएंगे, क्योंकि उनके सामने अब अन्य कोई प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है.
समाजवादी पार्टी ने दो बार के पूर्व विधायक सिनोद शाक्य को एमएलसी पद का प्रत्याशी बनाया था. बताया जाता है कि सिनोद शाक्य 2022 विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से अंदरुनी रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नाराज चल रहे थे. सिनोद शाक्य दो बार दातागंज विधानसभा से विधायक रहे और इस बार सपा से टिकट के प्रबल दावेदार थे. पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था, जिसकी वजह से नाराजगी की बातें सामने आ रही हैं. उन्होंने एमएलसी पद से नामांकन वापस ले लिया है. वहीं बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल है. बीजेपी प्रत्याशी बागीश पाठक के घर पर ढोल-नगाड़े तथा आतिशबाजी का माहौल है. साथ ही लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं.