उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा ने नामांकन के बाद किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

इस लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा ने मंगलवार को नामांकन दर्ज करने के बाद रोड शो किया. इस रोड शो में उमड़ी भीड़ के जरिए उन्होंने विपक्षी दलों को अपनी ताकत का एहसास कराने का प्रयास किया. इस दोरान संघमित्रा के साथ उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्या और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यन्त गौतम के साथ-साथ कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

रोड शो के जरिए कराया ताकत का एहसास

By

Published : Apr 2, 2019, 6:58 PM IST

बदायूं : जिले के लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्या ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने एक रोड शो भी निकाला, जिसमें भारी भीड़ देखने को मिली. इस रोड शो में उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्या और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यन्त गौतम भी शामिल हुए. रोड शो के दौरान संघमित्रा एक खुली गाड़ी में अपने पिता व भाजपा के अन्य नेताओं के साथ निकली.

रोड शो के जरिए कराया ताकत का एहसास

शो के दौरान संघमित्रा मौर्या जनता का अभिवादन स्वीकार कर रही थी और उनके आगे कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी. यह कार्यकर्ता लगातार मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए ढोल-नगाड़ों पर डांस भी कर रहे थे. इसी दौरान वहां गुजरती एक स्कूल बस में बैठे छोटे-छोटे बच्चे भी मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. यह सुनकर भाजपा कार्यकर्ता और जोश में आ गए. इस भीड़-भाड़ के कारण सड़क पर जाम भी लग गया. संघमित्रा का यह रोड शो नवादा से शुरू होकर पथिक चौक, गोपी चौक, लावेला चौक और कचहरी से होता हुआ बीजेपी के कार्यालय में खत्म हुआ.

संघमित्रा मौर्या ने रोड शो के जरिये अपनी ताकत दिखा दी और साफ संदेश देने की कोशिश की कि जनता उनके साथ है. बदायूं में यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इसे सपा का गढ़ माना जाता है. भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा का सामना यहां धर्मेंद्र यादव और पांच बार सांसद रह चुके सलीम शेरवानी से होगा. तो क्या भाजपा आज के रोड शो उमड़ी भीड़ को वोटों में तब्दील करने में कामयाब हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details