उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बंदूक की नोक पर बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 5 लाख रुपये - Budaun news today

etv bharat
व्यापारी से 5 लाख की लूट

By

Published : Apr 5, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Apr 5, 2022, 2:34 PM IST

11:10 April 05

बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 5 लाख

बदायूं: जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र मुरादाबाद फरुखाबाद हाईवे के पास बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी से दिनदहाड़े 5 लाख रुपये लूट ले गए.

लूट की वारदात फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाइवे पर गांव परमानंदपुर के पास हुई. पड़ोस के गांव खेड़ादास निवासी धर्मेंद्र गुप्ता के यहां गल्ला की आढ़त है. मंगलवार सुबह तकरीबन 9 बजे धर्मेंद्र गुप्ता ने घर से आकर आढ़त खोली थी. वह गल्ला खरीदने के लिए घर से पांच लाख का कैश थैले में लेकर आये थे. व्यापारी ने कैश से भरा थैला आढ़त की दुकान के अंदर रख दिया. इसी बीच बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश वहां आ धमके. इससे पहले की व्यापारी कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने उसकी सिर पर तमंचा तान दिया और नगदी भरा थैला लूटकर इस्लामनगर की ओर लेकर फरार हो गया. वारदात होने के बाद व्यापारी ने शोर मचाया. व्यापारी की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के दुकानदार वहां एकत्र हो गए. जिन्होंने थाना पुलिस को वारदात की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना पुलिस में खलबली मच गई.

इंस्पेक्टर सुरेश चन्द्र गौतम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने व्यापारी से घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आनन-फानन में चंदौसी रोड और इस्लामनगर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया. लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका. इधर, बिसौली सीओ शक्ति सिंह और कोतवाल ऋषिपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे. वही एसएसपी डॉ. ओपी सिंह फॉरेंसिक और एसओजी टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं.

Last Updated : Apr 5, 2022, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details