बदायूं: जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के सामने गन्ना किसानों ने पेमेंट न मिलने, रेट न बढ़ाने और पराली जलाने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. साथ जनपद की यदु शुगर मिल पर गन्ना किसानों का 90 करोड़ से ज्यादा का भुगतान न मिलने पर भी रोष प्रकट किया. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे.
- किसान यूनियन ने गन्ने के रेट को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया.
- इस दौरान किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.
- बीकेडी जिलाध्यक्ष राजेश सक्सेना ने कहा कि पराली जलाने को लेकर किसानों पर जो मुकदमें किए गए हैं, यह उत्पीड़न और जुल्म है.
- किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.
- मांगें पूरी न होने पर 21 दिसंबर को भारी संख्या में आंदोलन करने की बात कही.