बदायूंःजिले में किसानों को गन्ना भुगतान न होने पर रविवार को 'भारतीय किसान यूनियन' के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश भर में किसानों का पिछले साल से गन्ना भुगतान नहीं हुआ है. बदायूं जिले में 'यदु शुगर' मिल पर पिछले साल का करीब 100 करोड़ रुपया बकाया है. गन्ना आयुक्त और शासन-प्रशासन के निर्देशों के बाद भी गन्ना मिल के अधिकारी किसानों के भुगतान को लेकर लापरबाई रहे हैं.
किसान आए दिन अपनी मांगों को लेकर सरकार विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाते हैं. किसानों को गन्ना भुगतान न होने के कारण किसान में काफी अक्रोश है. बदायूं जिले में स्थित प्राइवेट 'यदु शुगर' मिल के खिलाफ गन्ना आयुक्त और प्रशासन के द्नारा भुगतान करने के संबंध में आरसी जारी की जा चुकी है. बदायूं जिले में 86 गन्ना सेंटर हैं, जिसमें से 55 गन्ना सेंटर पर प्राइवेट 'यदु शुगर' मिल का आधिपत्य है.
इस मामले में जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन ने बताया कि जनपद में 2 शुगर मिलें हैं, जिसमें एक सहकारी चीनी मिल और दूसरी प्राइवेट 'यदु शुगर' मिल है. सहकारी शुगर मिल की पिराई क्षमता बहुत कम है. प्राइवेट 'यदु शुगर' मिल की क्षमता अधिक है. यदु शुगर मिल की क्षमता अधिक होने से किसान इसी मिल पर गन्ना ले जाते हैं. 'यदु शुगर' मिल पर किसानों का करीब 100 करोड़ रुपया पिछले साल का बकाया है. यह मिल किसानों के बकाया भुगतान नहीं कर रही है. इस मिल ने किसानों के पिछले साल का केवल 15 दिनों का ही पेमेंट किया है. इस मिल पर जल्द ही कुर्की की कार्यवाही की जायेगी.