बदायूं: जनपद के उसावां नगर पंचायत की पीएनबी बैंक में घोटाला उजागर हुआ है. बैंक कर्मचारी प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना (Prime Minister Svanidhi Yojana) का लक्ष्य बिना लाभार्थी के लाभ दिए पूरा करने का आरोप लगा है.
लॉकडाउन के बाद ठेली, स्ट्रीट वेंडर, पटरी और रेडी, पथ विक्रेताओं के लिए प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना की शुरुआत की गई थी. पथ विक्रेता अपना रोजगार फिर से शुरू कर सकें, इसके लिए सरकार ने बैंक द्वारा लोन देने की प्रक्रिया शुरू की थी. कस्बा उसावा के फल विक्रेता नन्हे कश्यप ने नगर पंचायत द्वारा स्वानिधि निधि योजना के तहत आवेदन किया था. नगर पंचायत ने प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए फाइल को पीएनबी उसावा को स्थानांतरण कर दिया था. स्थानांतरण के दौरान नन्हे ने पीएनबी बैंक के चक्कर लगाने लगा. वह दौड़कर पीएनबी बैंक जाता तो कर्मचारी नगर पंचायत भेज देते. इसी दौरान वह दोनों जगह भाग भाग कर परेशान हो गया. इसके बाद उसने अपने वार्ड 11 के सभासद श्यामा देवी के पति धर्मेश कश्यप से संपर्क किया. धर्मेश कश्यप ने नगर पंचायत से जानकारी जुटाई तो पता चला कि पथ विक्रेता का लोन 10000 स्वीकृत हुआ था. स्वीकृत के उपरांत पथ विक्रेता नन्हे को लोन की धनराशि खाते में नहीं आई थी.