उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: ब्राजील ब्रांड के नट्स में मिला सालमोनेला जीवाणु, बेचने पर लगी रोक - ban on brazilian brand of nuts

यूपी के बदायूं जिले 'ब्राजील नट्स ईट नेचुरल एवं हेमा ब्रांड' के नट्स की बिक्री पर रोक लगाई गई है. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस ब्रांड के नट्स सालमोनेला जीवाणु से संदूषित पाए गए हैं. इसके लिए इन प्रोडक्ट पर रोक लगाई गई है.

ब्राजील ब्रांड के नट्स पर लगी पाबंदी.
ब्राजील ब्रांड के नट्स पर लगी पाबंदी.

By

Published : Sep 16, 2020, 6:56 PM IST

बदायूं:जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को निर्देश जारी करते हुए एक विशेष प्रकार के नट्स की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा अंतरराष्ट्रीय खाद सुरक्षा प्राधिकरण नेटवर्क द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि ब्राजील से आयात प्रोडक्ट 'ब्राजील नट्स ईट नेचुरल एवं हेमा ब्रांड' सालमोनेला जीवाणु से संदूषित पाए गए हैं, जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ ने इस नट्स की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

ब्राजील ब्रांड के नट्स पर लगी पाबंदी.

जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा अंतरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण नेटवर्क द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि ब्राजील से आयात प्रोडक्ट 'ब्राजील नट्स ईट नेचुरल एवं हेमा ब्रांड' सालमोनेला जीवाणु से संदूषित पाए गए हैं, जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. ऐसे में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ ने इस नट्स की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इसके अनुपालन में जनपद बदायूं के समस्त खाद्य कारोबारियों को सूचना दी गई है कि वे इस ब्रांड के नट्स का मानव उपयोग के लिए विक्रय न करें.

जिला अभिहित अधिकारी ने खाद्य कारोबारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि इस ब्रांड के नट्स मिलते हैं तो इसकी तुरंत जानकारी जिला अभिहित अधिकारी के मोबाइल नंबर 9935888107 पर सूचित करें, जिससे इनके खिलाफ जांच हो सके.

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि ब्राजील ब्रांड के 2 ब्रांड हैं, जो संदूषित पाए गए हैं, जिन पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ की तरफ से प्रतिबंध लगाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसको लेकर जिले के कारोबारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह इस ब्रांड के प्रोडक्ट अपनी दुकानों पर न बेचें.

इसे भी पढ़ें-बदायूं में डॉक्टर की लेटलतीफी से घायल महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details