उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं की बेटी पहुंची अमेरिका, फुटबॉल में नाम किया रोशन - अमेरिकन फुटबॉल

बदायूं की ऋषिका गुप्ता ने देश और विदेश में अपने जनपद का नाम रोशन किया है. वह अमरीका फुटबॉल में इंडिया की तरफ से खेलकर बदायूं लौटी है. उनका ढोल और नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया.

बदायूं

By

Published : Feb 1, 2019, 12:00 PM IST

Updated : Feb 4, 2019, 6:18 PM IST

बदायूं:जिले की रहने वाली ऋषिका गुप्ता अमेरिका में हुए फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा बनीं. उनकी टीम ने 4 मैच खेलकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. 5वें मैच में उन्हें इजिप्ट से हार का सामना करना पड़ा. ऋषिका ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल है कि वो फाइनल नहीं जीत सकी.

जानकारी देती पिता और खिलाड़ी ऋषिका गुप्ता.

ऋषिका ने यह भी बताया कि अमेरिका में उन्हें बेहद सपोर्ट भी मिला और उन्हें डिनर पर भी बुलाया गया. ऋषिका के बदायूं पहुंचने पर घरवालों और मोहल्ले के लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल माला भी पहनाई. हर कोई इस होनहार खिलाड़ी को बधाई देता नजर आया.

ऋषिका ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि वो अपने परिवार के बिना इस मुकाम तक कभी नहीं पहुंच पाती. ऋषिका के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. वह आज बहुत खुश हैं कि उनकी बेटी ने बदायूं के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है.

Last Updated : Feb 4, 2019, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details