बदायूं ः जनपद के उसावां थाना क्षेत्र में देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. चोर नकब लगाकर एक होमगार्ड और एक अध्यापिका के घरों से लाखों का माल उड़ा ले गए. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लिस ने मुआयना करने के बाद चोरी के मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली.
मामला बृहस्पतिवार की रात उसावां थाना क्षेत्र का है. जहां मिलकिया गांव के जगपाल सिंह की पत्नी शिक्षामित्र प्रीति सिंह और असधरमई गांव के होमगार्ड रामसरन सिंह के घरों को चोरों ने निशाना बनाया. जगपाल सिंह का कहना है कि परिवार के लोग घर के बरामदे में सो रहे थे. चोर बिना किसी आहट घर में घुस गए. यहां से चोरों ने कमरे में रखी सेफ 25 हजार रुपये और बक्सों से सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब आठ लाख रुपये का माल जेवर चुरा लिए. शुक्रवार को घटना की जानकारी होने पर सुबह पुलिस को सूचना दी गई.