उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः चीनी मिल के 25 कर्मचारियों ने किया फर्जीवाड़ा, की जा रही जांच - किसान सहकारी चीनी मिल

यूपी के बदायूं स्थित किसान सहकारी चीनी मिल में फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां 25 कर्मचारी ऐसे हैं जो दो बार फर्जी जन्म प्रमाण पत्र देकर नौकरी करते आ रहे हैं.

etv bharat
किसान सहकारी चीनी मिल

By

Published : Jan 28, 2020, 4:23 PM IST

बदायूंः शेखुपुर किसान सहकारी चीनी मिल में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब कर्मचारियों पर जांच बैठा दी गई है. इन कर्मचारियों ने नौकरी के वक्त अपनी उम्र गलत बता कर काम करना शुरू कर दिया था. जब इन लोगों का सत्यापन कराया गया तो इन लोगों ने अपनी कम उम्र का प्रमाण पत्र लगा दिया.

कर्मचारियों ने जन्म प्रमाण पत्र में किया फर्जीवाड़ा.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
अब इस बात का खुलासा हुआ है तो इन लोगों पर जांच बैठा दी गई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि ये लोग इतने साल तक नौकरी करते रहे और किसी को पता नहीं चल सका. वहीं अधिकारियों का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर रुपयों की वसूली की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-बदायूं: गंगा किनारे लगेगी अमरूद की बाग, किसान होंगे मालामाल

गन्ना मिल के 25 कर्मचारियों ने उम्र के प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा किया था, जिसकी जांच संघ द्वारा की जा रही है जो भी जांच में आएगा, उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी. अगर दोषी पाए जाएंगे तो इन लोगों से पैसा भी रिकवर किया जाएगा.
-राजीव रस्तोगी, जीएम किसान सहकारी चीनी मिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details