उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं की किसान सहकारी चीनी मिल ने तोड़ा उत्पादन का 25 साल पुराना रिकॉर्ड - बदायूं ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्थित सहकारी चीनी मिल ने उत्पादन के मामले में अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चीनी मिल में अभी तक 60 हजार बोरे चीनी तैयार हो चुकी है. यह 25 साल में सबसे ज्यादा उत्पादन है.

etv bharat
चीनी मिल ने तोड़ा 25 सालों का रिकॉर्ड.

By

Published : Jan 27, 2020, 6:31 PM IST

बदायूं: शेखूपुर में स्थित किसान सहकारी चीनी मिल उत्पादन में अपने 25 सालों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार किसानों के गन्नो को शत प्रतिशत लिया गया है. उत्पादन में भारी बढ़ोत्तरी की गई है

शेखूपुर में स्थित किसान सहकारी चीनी मिल उत्पादन के मामले अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस बार चीनी मिल में अभी तक 60 हजार बोरे चीनी के तैयार हो चुके हैं. यह पिछले बार से करीब अभी तक 10 हजार बोरे ज्यादा है. अभी भी किसान अपना गन्ना चीनी मिल में ला रहा है.

चीनी मिल ने तोड़ा 25 सालों का रिकॉर्ड.

ऐसे में इस बार सबसे ज्यादा चीनी उत्पादन होने की उम्मीद है. योगी सरकार गन्ना किसानों हक में हमेशा सोचता है. ऐसे में इस चीनी मिल में किसानों का गन्ना भी लिया जा रहा है. इसके कारण इस साल उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले साल किसान अपना गन्ना तो ला रहे थे, लेकिन कुछ कारणवश इनका गन्ना नहीं लिया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश और यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- देश की आर्थिक स्थिति चिंताजनक

वहीं पूरे मामले पर जीएम राजीव रस्तोगी का कहना था कि पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा चीनी का उत्पादन हुआ है. हमें जो लक्ष्य दिया गया है उसे हम जरूर पूरा करेंगे. साथ ही पिछले 25 साल में सबसे अच्छे उत्पादन होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details