बदायूं:एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी शुक्रवार को शहर में बाइक रैली निकाली. उन्होंने बताया कि इस रैली का उद्देश्य लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूकता पैदा करना है. ये रैली पुलिस लाइन से शुरु हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई वापस पुलिस लाइन आ कर समाप्त हुई.
बदायूंः एसएसपी ने निकाला बाइक रैली, लोगों को किया जागरूक - बदायूं एसएसपी
जिले के एसएसपी ने बाइक रैली निकालकर लोगों से हेलमेट लगाकर बाइक पर सफर करने की अपील की. उन्होंने बताया कि सफर करते समय हेलमेट लगाना हमारी सुरक्षा के लिए कितना जरूरी है.
बदायूं एसएसपी ने निकाली बाइक रैली.
जवानों को हेलमेट लगाकर चलने की दिलाई शपथ:
- जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन काफी सक्रिय नजर आ रहा है.
- इसके चलते शुक्रवार को एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बाइक रैली का आयोजन किया.
- एसएसपी ने बताया कि इस रैली का आयोजन लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया है.
- ये बाइक रैली बदायूं पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई वापस पुलिस लाइन आ कर समाप्त हुई.
- रैली की समाप्ति पर एसएसपी ने जवानों को बाइक पर हेलमेट लगाकर चलने की शपथ दिलाई.
- एसएसपी ने बताया कि कल से हम एक अभियान चलाएंगे, इसमें कोई भी पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के निकलेगा तो उस पर जुर्माना लगेगा.
- एसएसपी ने कहा कि जब हम हेलमेट लगाकर चलेंगे तभी लोगों में हेलमेट लगाकर चलने का संदेश जाएगा.
'ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न लगाने पर ज्यादा चोट लग जाती है और जान भी जाने का डर रहता है. इसलिए हम लोगों ने आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से यह बाइक रैली निकाली है. इससे लोगों में यह संदेश जाए कि हेलमेट लगाना उनकी सुरक्षा के लिए कितना जरूरी है'.
- अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी