उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: SSP ने बकरीद का त्योहार सादगी से मनाने की अपील की - बकरीद 2020

यूपी के बदायूं जिले में एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने लोगों से बकरीद का त्योहार सादगी से मनाने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृपया कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें.

badaun ssp appealed to people
बकरीद का त्योहार सादगी से मनाने की अपील की

By

Published : Jul 29, 2020, 3:32 PM IST

बदायूं: पूरे देश में बकरीद और रक्षाबंधन को लेकर उल्लास का माहौल है. त्योहार नजदीक आने पर बाजारों में भी रौनक दिखने लगी है. आगामी बकरीद के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने लोगों से त्योहार को परंपरागत ढंग से शांति पूर्वक मनाने की अपील की है.

बकरीद सादगी से मनाने की एसएसपी ने की अपील.
एसएसपी की लोगों से अपीलकोरोना संक्रमण के चलते इस बार बकरीद का त्योहार सादगी से मनाने की अपील एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने की है. पुलिस प्रशासन की ओर से प्रत्येक थानों में पीस कमेटी की मीटिंग की जा रही हैं. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वे बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से घरों में ही मनाएं. इसके अलावा भड़काऊ पोस्ट से भी बचें. ईद की नमाज अपने घरों में ही पढ़ें साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी का आयोजन न करें. बकरीद के इस त्योहार में कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. साथ ही कुर्बानी का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें.एसएसपी ने दी जानकारीएसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बकरीद का त्योहार नजदीक है. इसको लेकर तमाम मुअज्जिज लोगों के साथ मीटिंग की है. लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों में ही नमाज पढ़ें. उन्होंने कहा कि कुर्बानी का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें. प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी कहीं भी नहीं होने दी जाएगी. त्योहार परंपरागत तरीके से मनाएं. साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. पूरे जनपद में जोन और सेक्टर वाइज अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details