बदायूं: जिले में लॉकडाउन के दौरान बैंकों में भीड़ न लगे इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स के तहत डाक विभाग लोगों के घर तक पैसा पहुंचा रहा है. इसके लिए डाकिया गांव-गांव जाकर लोगों को पैसे दे रहे हैं. वहीं 12 मई को पूरे जिले में डाक विभाग द्वारा घर-घर जाकर 25 लाख रुपये पहुंचाए गए.
जिले में लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मदद के तौर पर पीएम मोदी ने जैसे ही जन धन खातों में पैसे भेजे, वैसे ही बैंक में लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी. ऐसे में जिला प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा था. इसके लिए डाक विभाग की मदद से जिला प्रशासन ने लोगों के घर तक पैसा पहुंचाने की योजना बनाई थी.