उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में डाक विभाग ने एक दिन में घर-घर पहुंचाए 25 लाख रुपये - badaun post office distributed 25 lakhs

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स के तहत डाक विभाग द्वारा लोगों के घर तक पैसा पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में 12 मई को जिले में 25 लाख रुपये डाक विभाग द्वारा घर-घर जाकर पहुंचाए गए.

बदायूं प्रधान डाकघर
बदायूं प्रधान डाकघर

By

Published : May 13, 2020, 2:41 PM IST

बदायूं: जिले में लॉकडाउन के दौरान बैंकों में भीड़ न लगे इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स के तहत डाक विभाग लोगों के घर तक पैसा पहुंचा रहा है. इसके लिए डाकिया गांव-गांव जाकर लोगों को पैसे दे रहे हैं. वहीं 12 मई को पूरे जिले में डाक विभाग द्वारा घर-घर जाकर 25 लाख रुपये पहुंचाए गए.

जिले में लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मदद के तौर पर पीएम मोदी ने जैसे ही जन धन खातों में पैसे भेजे, वैसे ही बैंक में लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी. ऐसे में जिला प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा था. इसके लिए डाक विभाग की मदद से जिला प्रशासन ने लोगों के घर तक पैसा पहुंचाने की योजना बनाई थी.

इस योजना में डाक विभाग के लोग घरों तक जाकर पैसा पहुंचाने का काम कर रहे हैं. जिले में 12 मई को डाक विभाग ने लोगों तक करीब 25 लाख रुपये पहुंचाए हैं. इस योजना के तहत एक ग्राहक एक बार में 10 हजार तक पैसा निकाल सकता है.

पूरे मामले पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स के प्रबंधक अमरदीप शुक्ला का कहना था कि डाक विभाग द्वारा 12 मई के दिन करीब पूरे जिले में 25 लाख रुपये बांटे गये हैं. इसके लिए हमारे 100 से ज्यादा डाकिया काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बदायूं: बीजेपी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details