उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साहब! चोरी हुई बाइक का चालान जमा करने के बाद भी चौकी इंचार्ज दे रहे जेल भेजने की धमकी

बदायूं में एक व्यक्ति की बाइक 2018 में चोरी हो गई थी, इसकी भी एफआईआर दर्ज है. इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में चालान फीस जमा कर दी. वहीं, अब पुलिस पीड़ित को जेल भेजने की धमकी दे रही है.

अशोक शर्मा.
अशोक शर्मा.

By

Published : Jun 6, 2022, 4:32 PM IST

बदायूंःजिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. सिविल लाइन क्षेत्र के निवासी अशोक कुमार शर्मा की मोटरसाइकिल अगस्त 2018 में चोरी हो गई थी. इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. अशोक शर्मा की मोटरसाइकिल तो आज तक नहीं मिली लेकिन उनके नाम कोर्ट से चालन न भरने पर एनबीडब्ल्यू (गैर-जमानती वारंट )जारी हो गया. इसके बाद जब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया तो उन्हें जेल में डालने की धमकी दी. हद तो तब हो गई जब अशोक शर्मा ने मोटरसाइकिल का चालान सरकारी खाते में जमा कर दिया, लेकिन चौकी इंचार्ज ने उनसे कहा कि आपका वारंट है जेल तो जाना पड़ेगा, हम इस रसीद को नहीं मानते. पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी देते पीड़ित अशोक शर्मा.
दरअसल, पूरा मामला जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके के रोडवेज चौकी से संबंधित है. इस इलाके के रहने वाले अशोक शर्मा की बाइक 2018 में चोरी हो गई थी जिसकी उन्होंने थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. चोरी बाइक का उसके बाद चालान हो गया. पीड़ित अशोक शर्मा का आरोप है कि एफआईआर दर्ज करने के बाद भी कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी हो गया. इसके बाद कोर्ट में जाकर चालान की 100 रुपये फीस भी जमा कर, दी जिसकी रसीद भी उनके पास है. अशोक शर्मा का कहना है कि 2 दिन पहले रोडवेज चौकी इंचार्ज ने उसे बुलाकर चौकी पर बैठा लिया. उन्होंने जब अपना गुनाह पूछा तो चौकी इंचार्ज ने बताया कि आपके खिलाफ एक एनबीडब्ल्यू है. जब उन्होंने उनसे पूछा की जुर्म क्या है तो चौकी इंचार्ज ने बताया कि आपने चालान फीस जमा नहीं की है, आपको जेल भेजा जायेगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी के इंटर-डिग्री कॉलेज में खुलेगी दो-दो किशोर हेल्थ क्लीनिक, काउंसलर से दूर होगी हर समस्या

अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि इस पर वह घर से मंगाकर चालान रसीद भी दिखाई. इस पर चौकी इंचार्ज ने कहा कि हम इस रसीद को नहीं मानते. हमें कोर्ट का आदेश चाहिए, वरना जेल भेज देंगे. अशोक ने आरोप लगाया कि जैसे-तैसे चौकी से अपना पिंड छुड़ा कर घर आए. चौकी इंचार्ज ने उन्हें 2 घंटे की मोहलत सेवा पानी मिलने के बाद प्रदान की. इसके पीड़ित अशोक शर्मा ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, सीओ सिटी आलोक मिश्रा और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह से की गई है. अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details