बदायूंःजिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. सिविल लाइन क्षेत्र के निवासी अशोक कुमार शर्मा की मोटरसाइकिल अगस्त 2018 में चोरी हो गई थी. इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. अशोक शर्मा की मोटरसाइकिल तो आज तक नहीं मिली लेकिन उनके नाम कोर्ट से चालन न भरने पर एनबीडब्ल्यू (गैर-जमानती वारंट )जारी हो गया. इसके बाद जब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया तो उन्हें जेल में डालने की धमकी दी. हद तो तब हो गई जब अशोक शर्मा ने मोटरसाइकिल का चालान सरकारी खाते में जमा कर दिया, लेकिन चौकी इंचार्ज ने उनसे कहा कि आपका वारंट है जेल तो जाना पड़ेगा, हम इस रसीद को नहीं मानते. पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
साहब! चोरी हुई बाइक का चालान जमा करने के बाद भी चौकी इंचार्ज दे रहे जेल भेजने की धमकी - Roadways Chowki Badaun
बदायूं में एक व्यक्ति की बाइक 2018 में चोरी हो गई थी, इसकी भी एफआईआर दर्ज है. इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में चालान फीस जमा कर दी. वहीं, अब पुलिस पीड़ित को जेल भेजने की धमकी दे रही है.
अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि इस पर वह घर से मंगाकर चालान रसीद भी दिखाई. इस पर चौकी इंचार्ज ने कहा कि हम इस रसीद को नहीं मानते. हमें कोर्ट का आदेश चाहिए, वरना जेल भेज देंगे. अशोक ने आरोप लगाया कि जैसे-तैसे चौकी से अपना पिंड छुड़ा कर घर आए. चौकी इंचार्ज ने उन्हें 2 घंटे की मोहलत सेवा पानी मिलने के बाद प्रदान की. इसके पीड़ित अशोक शर्मा ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, सीओ सिटी आलोक मिश्रा और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह से की गई है. अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.