बदायूं: जिले की पुलिस लाइन में सोमवार को एसपी देहात सुरेंद्र प्रताप सिंह ने पेट्रो कार्ड और 112 हेल्प लाइन का उद्घाटन किया. इस मौके पर एसपी सिटी और सीओ उझानी भी मौके पर मौजूद रहे.
जिले में पेट्रो कार्ड का उद्घाटन
- पेपर लेस डिजिटल इंडिया की तरफ आगे बढ़ते हुए बदायूं पुलिस लाइन ने पहल की.
- जिले के एसपी देहात ने हरी झंडी दिखाकर 112 हेल्प लाइन को रवाना किया.
- साथ ही उन्होंने पेट्रो कार्ड को लांच किया.
- पेट्रो कार्ड के तहत अब पुलिस कर्मी किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरा सकेंगे.
- पेट्रो कार्ड में लिमिट भी दी गई है,जिसके हिसाब से वे पेट्रोल भरा सकेंगे.
- साथ ही एसपी देहात ने पुलिसकर्मियों को बताया कि पब्लिक से अच्छा व्यवहार करें.
- उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक से बदसलूकी न करें और कॉल आने पर मौके पर तुरंत पहुंचे.
- साथ ही पुलिस की छवि पब्लिक में अच्छी बनाने की कोशिश करें.