उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः चार साल पहले मर चुके शख्स पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - badaun news

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस के अजीबो-गरीब कारनामे का मामला सामने आया है. जहां चार साल पहले मर चुके व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने दर्ज किया मृतक के खिलाफ मुकदमा.

By

Published : Sep 9, 2019, 7:33 PM IST

बदायूंः मामला जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के रिजौला गांव का है. यहां करीब 15 दिन पहले रिजौला गांव में आवारा पशुओं के विरोध में ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की थी. उस समय किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर घर भेज दिया गया लेकिन बाद में इस मामले में सचिव ने 32 लोगों के खिलाफ तहरीर दी. आनन-फानन में पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव वालों के खिलाफ बिना अनुमति प्रदर्शन और नारेबाजी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसमें गांव के हरपाल का नाम भी शामिल है. वहीं परिजनों ने बताया कि हरपाल की मौत चार साल पहले हो गई थी.

पुलिस ने दर्ज किया मृतक के खिलाफ मुकदमा.

चार साल पहले हो गई थी मौत

  • मामला जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के रिजौला गांव का है.
  • 15 दिन पूर्व ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
  • इस मामले में सचिव ने 32 लोगों के खिलाफ बिना अनुमति प्रदर्शन और नारेबाजी आदि धाराओं में तहरीर दर्ज कराई.
  • इन्हीं 32 लोगों में हरपाल का भी नाम शामिल है.
  • परिजनों का कहना है कि मृतक हरपाल की मौत चार साल पहले हो चुकी है.
  • वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सचिव ने राजनीति के चलते मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: दो पक्षों में जमकर चले डंडे और पत्थर, कई घायल

पुलिस ने अपनी ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है. वादी ने जो तहरीर दी थी पुलिस ने उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया. अगर कोई व्यक्ति मृतक है और उसके खिलाफ केस दर्ज है तो विवेचना में नाम निकाल दिया जाता है.
-जितेंद श्रीवास्तव एसपी, सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details