उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेवर देखते-देखते उड़ी ली सोने की लौंग, मगर पकडी गईं - सर्राफा की दुकान में चोरी

घटना बदायूं की है. महिलाओं की हाथ की सफाई देखकर सुनार भी चकरा गए जब गहने देखते-देखते उन्होंने सोने की लौंग को ही उड़ा लिया. बुधवार को उसहैत कस्बे के सर्राफा व्यापारी के यहां जेवरात चोरी करने आईं तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा दिया.

etv bharat
जेवरात चोरी करने गयी तीन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

By

Published : Oct 16, 2020, 7:20 PM IST

बदायूं: यूपी के बदायूं जिले के उसहैत कस्बे में सर्राफा व्यापारी के यहां जेवरात चोरी करने आईं तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा दिया. उनके पास से चोरी के जेवरात बरामद हुए हैं. सर्राफा व्यापारी ने आरोपित महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

दरअसल बुधवार को उसहैत कस्बे के सर्राफा व्यापारी अमित गुप्ता अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन महिलाएं उनके पास पहुंचीं और उन्होंने जेवरात दिखाने को कहा. महिलाओं के कहने पर सर्राफा व्यापारी ने सोने की चार लौंग महिलाओं को दिखाईं. जिसमें तीन लौंग महिलाओं ने चोरी कर ली. सर्राफा व्यापारी को इसका आभास हो गया और उसने पुलिस को मौके पर बुला लिया. पुलिस ने उन महिलाओं की तलाशी ली तो उनके पास से तीन लौंग बरामद हुईं.

इस संबंध में एसएचओ चेतराम वर्मा का कहना है कि तीनों आरोपित महिलाओं ने पूछताछ में अपने नाम माया उर्फ सुशीला पत्नी सत्यपाल, मिथलेश पत्नी चंदन, कृष्णावती पत्नी भूरे निवासी उझानी बताए हैं. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनको जेल भेज दिया. वह उझानी क्षेत्र की हैं और पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details