बदायूं :जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 14 लंगूरों को बरामद किया है. पुलिस ने लंगूरों को लेकर जा रहे 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. कार के अंदर लंगूरों को एक बोरे में कैद करके रखा गया था. तलाशी के दौरान पुलिस को बोरे में एक लंगूर का शव मिला है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उसहैत थाना अध्यक्ष चेतराम वर्मा ने बताया, कि बुधवार को कुछ लोगों द्वारा कार में भरकर लंगूरों को ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने वार्ड नंबर 3 पर चेकिंग अभियान चलाया.
चेंकिग के दौरान पुलिस ने 14 लंगूर किए बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार - बदायूं क्राइम न्यूज
बदायूं जिले में पुलिस ने लंगूरों की तस्करी करने के मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर लंगूरों को बोरे में कैद करके कार द्वारा उन्नाव से बदायूं लेकर जा रहे थे.
चेकिंग करने के दौरान पुलिस टीम ने एक कार की तलाशी ली, जिसमें दो बोरे रखे हुए मिले. ये बोरे खोलने पर उसके अंदर से लंगूर बरामद हुए हैं. इस दौरान 14 लंगूर मिले हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई थी. पुलिस ने कार सवार तीन तस्कर अच्छन, नहीम और नईम को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी इन लंगूरों को उन्नाव से बदायूं जिले के कादरचौक क्षेत्र में लेकर जा रहे थे. पकड़े गए आरोपी लंगूर की तस्करी करते हैं. पकड़े गए आरोपी उन्नाव जिले से लंगूर को लाकर बदायूं में 10 हजार रुपये प्रति बंदर के हिसाब से बेंचते थे. पकड़े गए तीनों आरोपियों पर वन जीव अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सभी को जेल भेजा जा रहा है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.