उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: तरबूज के माध्यम से लोगों को बताया हेलमेट पहनने का फायदा - सड़क सुरक्षा अभियान

पुलिस ने शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान की अगुवाई एसएसपी, एसपी सिटी ने की. अभियान में अनोखे तरीके से हेलमेट पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.

लोगों को हेलमेट पहने के लिए किया गया जागरूक.

By

Published : Jun 22, 2019, 10:59 AM IST

बदायूं:जिले में सड़क सुरक्षा और लोगों में जागरूकता को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एसएसपी, एसपी समेत भारी पुलिस बल शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों की बाइक चेक की और हेलमेट पहने के लिए जागरूक किया.

लोगों को हेलमेट पहने के लिए किया गया जागरूक.
  • एसएसपी और एसपी सिटी ने लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका अपनाया.
  • चौराहों पर बिना हेलमेट पहने लोगों को तरबूज लेकर समझाया.
  • उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनकर बाइक चलाना बहुत जरूरी है.
  • इसके बाद शहर के लाबेला चौक पर बिना हेलमेट पहने लोगों के सिर पर पट्टी बांधी.
  • लोगों को बताया कि बिना हेलमेट पहन कर चलोगे तो ऐसे ही सिर में पट्टी बंध जाएगी.
  • साथ ही उन्होंने सर्राफा की दुकान में सीसीटीवी न लगे होने पर सीसीटीवी लगाने की सलाह भी दी.

लोगों को हेलमेट पहने के लिए जागरूक किया है, ताकि दुर्घटना के समय वो सिर में लगने वाली चोट से बच सकें.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details