उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fraud in Badaun : हेलो...आपका आवास स्वीकृत हो गया है 10 हजार रुपये भेज दीजिए - प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी

प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठग सक्रिय हैं. बदायूं जिले में ऐसा ही मामला ठगी का सामने आया है. जालसाज ने आवास स्वीकृत होने की झूठी कहानी बताकर अपने पेटीएम में 10 हजार रुपये डलवा लिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 8:33 AM IST

Updated : Apr 4, 2023, 10:20 AM IST

Fraud in Badaun : हेलो...आपका आवास स्वीकृत हो गया है 10 हजार रुपये भेज दीजिए

बदायूं : हेलो मैं लखनऊ से बोल रहा हूं आपका आवास स्वीकृत हो गया है 10 हज़ार रुपये भेज दीजिए. कुछ इस तरह के फोन काॅल करके जालसाज जरूरतमंद लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और गरीबों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं. ऐसा ही मामला बदायूं के उसावां ब्लॉक के खेड़ा जलालपुर मुक्ता गांव के लोगों से आवास के नाम ठगी का मामला सामने आया है. जालसाज ने लखनऊ से बोलने का हवाला देकर लाभार्थी को गुमराह कर अपने पेटीएम में 10 हजार रुपये डलवा लिए. आवास न मिलने पर भुक्तभोगी महिला परेशान भटक रही है.

बदायूं के उसावां ब्लाक क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर मुक्ता निवासी महिला सुमित्रा के अनुसार उसके पास एक फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि मैं लखनऊ से बोल रहा हूं आपका आवास स्वीकृत हो गया है कि आप 10 हजार रुपये मेरे फोन पे पर डलवा दीजिए. सुमित्रा ने आवास के लालच में किसी तरह व्यवस्था करके 10 हजार रुपये फोन करने वाले के बताए अकाउंट में डलवा दिए. इसके बाद काफी दिनों तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला. इसके बाद सुमित्रा ने पूरी घटना की तहरीर के माध्यम से थाना प्रभारी को अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

प्रभारी निरीक्षक उसहैत वीरपाल सिंह के अनुसार उपयुक्त मामले की कोई तहरीर मेरे पास प्राप्त नहीं हुई है. मुझे टि्वटर के माध्यम से अवगत हुआ है कि ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खेड़ा जलालपुर मुक्ता की रहने वाली महिला सुमित्रा पत्नी जसवीर का झोपड़ी में अपने चार बच्चियों के साथ रहकर गुजारा कर रही है. वह लगातार सरकारी योजना से आवास के लिए प्रयासरत है. कई बार ब्लाक के कर्मचारी सर्वे कर ले गए, परंतु अभी तक उसको आवास नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें : जौनपुर में स्कूल चलो अभियान के मंच पर फटा गुब्बारा, लगी आग, राज्य मंत्री गिरीश यादव समेत अतिथि बाल-बाल बचे

Last Updated : Apr 4, 2023, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details