बदायूं : हेलो मैं लखनऊ से बोल रहा हूं आपका आवास स्वीकृत हो गया है 10 हज़ार रुपये भेज दीजिए. कुछ इस तरह के फोन काॅल करके जालसाज जरूरतमंद लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और गरीबों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं. ऐसा ही मामला बदायूं के उसावां ब्लॉक के खेड़ा जलालपुर मुक्ता गांव के लोगों से आवास के नाम ठगी का मामला सामने आया है. जालसाज ने लखनऊ से बोलने का हवाला देकर लाभार्थी को गुमराह कर अपने पेटीएम में 10 हजार रुपये डलवा लिए. आवास न मिलने पर भुक्तभोगी महिला परेशान भटक रही है.
बदायूं के उसावां ब्लाक क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर मुक्ता निवासी महिला सुमित्रा के अनुसार उसके पास एक फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि मैं लखनऊ से बोल रहा हूं आपका आवास स्वीकृत हो गया है कि आप 10 हजार रुपये मेरे फोन पे पर डलवा दीजिए. सुमित्रा ने आवास के लालच में किसी तरह व्यवस्था करके 10 हजार रुपये फोन करने वाले के बताए अकाउंट में डलवा दिए. इसके बाद काफी दिनों तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला. इसके बाद सुमित्रा ने पूरी घटना की तहरीर के माध्यम से थाना प्रभारी को अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.