उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सांसद संघमित्रा ने कार से उतरवाई ब्लैक फिल्म, ट्रैफिक नियमों को लेकर किया जागरूक - badaun today news

उत्तर प्रदेश के बदायूं में बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने सोमवार को नवादा चौराहे पर पहुंचकर लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी और हेलमेट बांटे.

सांसद संघमित्रा ने ट्रैफिक नियमों को लेकर किया जागरूक.

By

Published : Sep 17, 2019, 8:21 AM IST

बदायूं:बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने सोमवार को नवादा चौराहे पर पहुंचकर लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी और हेलमेट बांटे. दरअसल, विगत 13 तारीख शानिवार को संघमित्रा प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचीं थी. इस दौरान उनकी गाड़ी के शीशे काले थे. ड्राइवर और गनर ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी.

सांसद संघमित्रा ने ट्रैफिक नियमों को लेकर किया जागरूक.


संघमित्रा ने कहा था अगली बार ऐसा नहीं होगा

  • 13 तारीख को प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बदायूं आये थे.
  • कई कार्यकर्मो में भाग लिया और जिला अस्पताल का भी दौरा किया था.
  • ट्रैफिक नियम का पालन करने के बारे में तमाम बातें कही थीं.
  • इस दौरान उनके साथ ही बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य भी मौजूद थीं.
  • संघमित्रा मौर्य जिस गाड़ी से चल रही थीं. उसके शीशे बिल्कुल काले थे.
  • ड्राइवर और गनर ने सीट बेल्ट भी नहीं लगा रखी थी.
  • मीडिया ने उनसे ट्रैफिक नियम फॉलो ना करने का कारण पूछा था.
  • संघमित्रा ने कहा था अगली बार ऐसा नहीं होगा.
  • सोमवार को सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोगों को ट्रैफिक नियम फॉलो करने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें: चंदौलीः करोड़ों खर्च पर बबुरी को नहीं मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिम्मेदार आखिर कौन

जब मैं यहां आई थी तो मुझे जानकारी नही थी. कि गाड़ी के शीशे काले हैं. लेकिन अब मैंने काली फिल्म हटवा दी है, फिर मैं यहां आई हूंं. लोगो को यातायात के नियम के बारे में जागरूक कर रही हूं, हमेशा करती रहूंगी.
डॉ. संघमित्रा, बीजेपी सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details