बदायूंःउघैती थाना क्षेत्र में मंदिर गई महिला से रेप के मामले में पुलिस जिस महंत की तलाश में जुटी है, वह स्वंय मीडिया को बयान देता हुआ खुलेआम घूम रहा है. पुलिस ने गत रविवार को महिला की मौत और हत्या को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया हुआ है. बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में आरोपी महंत की भूमिका अहम है तो पुलिस महंत से पूछताछ क्यों नहीं कर रही है.
मामले की मुख्य कड़ी है महंत
बता दें कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एसएसपी संकल्प शर्मा ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद चार टीमों का गठन किया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस तीन नामजदों की तलाश में जुटी है. वहीं इस पूरे मामले में आरोपी महंत की भूमिका अहम बताई जा रही है. पुलिस को भी महंत की तलाश है लेकिन महंत खुलेआम मीडिया में बयान देता घूम रहा है. यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है.
पुलिस ने अभी तक नहीं की महंत से पूछताछ. मंदिर पूजा करने गई थी महिला
गौरतलब है कि उघेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को एक महिला पूजा करने मंदिर गई थी. देर शाम तक जब महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे तलाशा लेकिन वह नहीं मिली. उसी रात को लगभग 11 बजे मंदिर का महंत, उसका एक साथी और ड्राइवर महिला को गाड़ी से उसके घर के बाहर छोड़ कर चले गए.
महिला की मौत से मचा हड़कंप
परिजनों का कहना है कि महिला का बहुत ज्यादा रक्त स्राव हो रहा था. उसके कपडे़ खून से भीगे हुए थे. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के घर पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया था. महिला की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया. इसके बाद घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गई.
दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. महिला के मौत मामले में एसएसपी संकल्प शर्मा ने बयान जारी कर महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने की जानकारी दी. मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ दुष्कर्म की होने की बात सामने आई. बाद में पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.