उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं की लड़की ने एक साथ बनाई 15 तस्वीरें, आनंद महिंद्रा बोले-यह एक चमत्कार है - Badaun girl made 15 photos

उत्तर प्रदेश के बदायूं की एक लड़की ने एक साथ 15 महापुरुषों के चित्र बनाया है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लड़की का वीडियो ट्वीट करते हुए तारीफ की है.

बदायूं की लड़की ने एक साथ बनाई 15 तस्वीरें
बदायूं की लड़की ने एक साथ बनाई 15 तस्वीरें

By

Published : Oct 27, 2022, 6:22 PM IST

बदायूंः जिले की एक लड़की ने अपनी काबलियत का लोहा मनवाया है. नगला गांव की रहने वाली नूर जहां ने एक बार में 15 महापुरुषों के चित्र बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. वहीं, मशहूर उद्योगपति महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने नूर जहां की काबिलियत के मुरीद हो गए हैं.

आनंद महिंद्रा ने नूर जहां का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'यह संभव ही कैसे है?? जाहिर है वह एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं. लेकिन एक बार में 15 चित्रों को चित्रित करना कला से कहीं अधिक है—यह एक चमत्कार है! उसके पास स्थित कोई भी व्यक्ति जो इस उपलब्धि की पुष्टि कर सकता है? यदि मान्य है, तो उसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और मुझे छात्रवृत्ति और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करने में खुशी होगी.'

बता दें कि बदायूँ और बरेली की सीमा पर बसे सलारपुर ब्लाक स्थित विजय नगला गांव की रहने वाली 15 वर्षीय नूरजहां नाम की बच्ची जीजीआईसी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की स्टूडेंट है. उसके हाथों में गजब का हुनर है. वह एक साथ कई महापुरुषों के चित्र केनवास उतार देती है.

गरीब परिवार में पली-बढ़ी नूरजहां 8 भाई बहनों के बीच पांचवें नंबर की है. नूरजहां के पिता महमूद गांव में ही सिलाई की छोटी सी दुकान चलाते हैं. नूरजहां की इस कला को उसके माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलता है. नूरजहां ने फोन पर बातचीत में बताया कि रास्थान के रहने वाले उसके सर ने उसकी कला को देखा, जिसके बाद उन्हें इसकी बहुत तारीफ की और इसे निखारने में सहयोग किया. इस काम में उसे माता-पिता तथा भाई बहनों का भी भरपूर सहयोग मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details