उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः शराबी पति ने मूक-बधिर पत्नी को उतारा मौत के घाट - Badaun hindi news

बदायूं जिले के भवानीपुर गांव में रहने वाले एक शराबी युवक ने फावड़ा मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV BHARAT
शराबी पति

By

Published : Feb 23, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 9:58 PM IST

बदायूंःजनपद के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी भगवानदास नाम के व्यक्ति ने कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी मूक-बधिर पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि भगवान दास शराब का शौकीन था. वह नशे में पत्नी रामकली के साथ अक्सर मारपीट करता था. पुलिस ने आरोपी पति भगवान दास को गिरफ्तार कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर का है. आरोप है कि यहां भगवानदास नाम के व्यक्ति ने अपनी मूकबधिर पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि भगवानदास अक्सर शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था. आस-पड़ोस वाले या रिश्तेदार जब बचाने आते तो वह उनसे भी दुर्व्यवहार करता था.

यह भी पढ़ें:बदायूंः खाद्य सुरक्षा अधिकारी की गाड़ी से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली

आरोप है कि मंगलवार को भगवानदास देर रात शराब के नशे में घर पहुंचा. सुबह लगभग 4 बजे उसने फ़ावड़ा मारकर पत्नी की हत्या कर दी. शोर होने पर भगवान दास के बेटे जब वहां पर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी पति भगवान दास को गिरफ्तार कर लिया. मृतिका के भाई प्रेम राज का आरोप है कि बहनोई ने ही उसकी बहन को फावड़े से काट दिया. वह बहुत ज्यादा शराब पिया करता था.

वहीं, पूरे मामले पर एसपी सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि भवानीपुर गांव में एक 46 वर्षीय महिला की उसके ही पति द्वारा फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई. सुबह लगभग 4 बजे पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद पति ने आक्रोशित होकर पत्नी की हत्या कर दी. की गई हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आला कत्ल की भी बरामद कर लिया गया है.

Last Updated : Feb 23, 2022, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details