बदायूं: जिले में थाना जरीफनगर इलाके के गांव शेखपुरा में घरेलू विवाद के चलते मंगलवार रात जेठ ने अपने भाई की पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. बचाव में आई महिला की छोटी 10 वर्षीय बहन को भी हत्यारे ने नहीं बख्शा और उसकी भी हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि शेखुपुरा गांव में एक 35 वर्षीय महिला के जेठ ने धारदार हथियार से हमला कर महिला और उसकी छोटी बहन की हत्या कर दी. इस मामले में थाना जरीफनगर में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है.
बदायूं के थाना जरीफनगर के गांव शेखपुरा में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां जेठ ने अपने एक और भाई के साथ मिलकर एक गर्भवती महिला और उसकी छोटी सगी बहन की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. दरअसल, घरेलू विवाद में कमल का झगड़ा उसके भाई चंदेल और भगौरी से चल रहा था. देर रात दोनों का विवाद हुआ. इस दौरान बीच-बचाव में आई कमल की गर्भवती पत्नी लज्जावती पर चंदेल ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे लज्जावती की मौके पर ही मौत हो गई. लज्जावती की छोटी बहन मंजू भी उसके साथ रह रही थी. उसने जब अपनी बहन का बचाव किया तो उस पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-महिला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी समेत 2 गिरफ्तार