उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूँ: डीएम ने जारी की एडवाइजरी, कहा- कोरोना से बचने के लिए करेंं डिजिटल लेन-देन - badaun latest news

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के डीएम ने जनपद वासियों के लिए एडवाजरी जारी करते हुए उनसे किसी भी लेन-देन के लिए डिजिटल पेमेंट करने की अपील की है. डीएम का कहना है कि करंसी नोटों के इस्तेमाल से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करना चाहिए.

etv bharat
डीएम बदायूं

By

Published : Apr 16, 2020, 1:05 AM IST

बदायूं:करेंसी नोटों के इस्तेमाल से कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को देखते हुए जिला अधिकारी बदायूं ने जनपद वासियों से डिजिटल माध्यम से अधिक से अधिक लेन-देन करने की अपील की है.

डीएम की एडवाइजरी

जिला प्रशासन ने एक आदेश पारित कर जनपद के सभी किराना और दवा विक्रेता के साथ पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी समेत सभी दुकानदारों और व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट के माध्यम से लेन-देने करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी से भी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में पैसे का लेन-देन डिजिटल ट्रांजैक्शन के माध्यम से करने की अपील की है.

जिला अधिकारी कुमार प्रशांत ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक आदेश पारित किया है, इसमें कहा गया है कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए जनपद में लॉक डाउन चल रहा है. इस महामारी से बचने हेतु प्रत्येक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. करेंसी नोटों के इस्तेमाल से कोरोना वायरस का संक्रमण की संभावना रहती है, इसलिए आवश्यक वस्तुओं की खरीद-फरोख्त करते समय डिजिटल पेमेंट का प्रयोग किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details