उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: डीएम ने प्राइमरी स्कूल का किया निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाई के लिये किया प्रेरित - badaun dm inspected primary school

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिलाधिकारी ने गुरूवार को दहेमी गांव के प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने स्कूल की शैक्षिक स्थिति को चेक किया और बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया.

डीएम बने बच्चों के शिक्षक

By

Published : Sep 12, 2019, 11:48 PM IST

बदायूं: जिले के डीएम ने गुरूवार को दहेमी गांव के प्राइमरी और उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने स्कूल की सारी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया और बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

इसे भी पढ़ें :- बदायूं: ग्राम प्रधानों का प्रदर्शन, कहा- पहले अन्य जनप्रतिनिधियों की संपत्तियों की हो जांच

डीएम ने स्कूल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी आज बदायूं के एक प्राइमरी स्कूल में पहुंच कर शिक्षक बन गए. पहले तो डीएम ने स्कूल की सारी व्यवस्थाओं को चेक किया और उसके बाद सीधे क्लास रूम में चले गये यह देखने के लिये कि बच्चों को ड्रेस दी गयी है कि नहीं.

इसके बाद शिक्षक बन बच्चों से पहाड़े सुने और बच्चों को पढ़ाई के लिये प्रेरित किया. साथ ही रोज बच्चों को स्कूल आने की सलाह दी और बताया कि अगर वो पढ़ेंगे तो ही बड़े अधिकारी बनेंगे.

मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि रोज एक गांव का निरीक्षण करना है इसीलिए आज दहेमी गांव के स्कूल पुहंचकर निरीक्षण किया गया. स्कूल की सारी व्यवस्था ठीक थी.अध्यापक भी स्कूल में मौजूद मिले, अच्छी शिक्षा दी जा रही है.

-दिनेश सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details