बदायूं : चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही जिलाधिकारी और एसएसपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें चुनावों को लेकर होने वाली तैयारियों और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने 'सी विजिल एप' बनाया है. जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत का वीडियो बनाकर आयोग को मौके से ही भेजा जा सकता है.
आप भी कर सकते हैं आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, 'सी विजिल एप' से 100 मिनट में होगा निस्तारण - सी विजिल एप
चुनावों की घोषणा होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है. बदायूं में डीएम और एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के 'सी विजिल एप' के बारे में बताया. जिसमें कोई भी व्यक्ति आचार सहिंता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकता है.
चुनावों की तारीख के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसको प्रभावी बनाने के लिए इस बार चुनाव आयोग ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. मोबाइल फोन को प्रभावी बनाते हुए इस बार फोन धारकों को एक ऐप चुनाव आयोग की तरफ से उपलब्ध कराया गया है. इस ऐप का नाम 'सी विजिल एप' रखा गया है. इसमें कोई भी व्यक्ति चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की वीडियो बनाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.
वहीं आयोग शिकायत का निस्तारण 100 मिनट के अंदर करने की बात कह रहा है. इसके साथ ही 1950 एक टोल फ्री नंबर चुनाव आयोग ने उपलब्ध करवाया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवा सकता है.