उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिये किस वजह से गर्भवती महिलाओं के इलाज से पहले आधारकार्ड अनिवार्य - 4 विजुअल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में अब बिना आधारकार्ड के गर्भवती महिलाओं का इलाज नहीं शुरु किया जाएगा. यह फैसला इसलिए ताकि गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का फायदा मिल सके. वहीं गर्भवती महिला के साथ उसके परिजनों को भी आधारकार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया है.

गर्भवती महिलाओं के इलाज के पहले आधारकार्ड हुआ अनिवार्य.

By

Published : Sep 7, 2019, 11:43 PM IST

बदायूं: जिले में गर्भवती महिलाओं के हित में एक नया फैसला लिया गया हैं. जिसके तहत अब गर्भवती महिला को महिला जिला अस्पताल में भर्ती करने के पहले आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही अब गर्भवती महिला के परिजनों को भी आधारकार्ड दिखाना जरूरी होगा.

गर्भवती महिलाओं के इलाज के पहले आधारकार्ड हुआ अनिवार्य.

पहले जिला अस्पताल में कोई गर्वभती महिला आती थी और अगर वो आधारकार्ड भूल जाती थी या फिर उसका आधार खो जाता था, तो महिला को भर्ती कर इमरजेंसी में उसका इलाज शुरू कर दिया जाता था. वहीं अब हर जिला अस्पताल में आधार जरूरी कर दिया गया हैं. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का फायदा और जन्म प्रमाण पत्र देने में आसानी हो जाए.

इलाज सभी को मिलेगा, लेकिन आधार दिखाना इसलिए जरूरी है ताकि महिला को मिलने वाले लाभ उसे मिल सके. आधार को कई जगह लिंक करना होता है, जिससे बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और दस्तावेज बनाने में आसानी होती है, इसलिए आधार को जरूरी किया गया है.
-रेखा रानी, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details